मुंबई। रिलीज के एक हफ्ते के अंदर वर्ल्डवाइड 200 करोड़ कमाने वाली कृष थ्री के सुपर हीरो रितिक रोशन को रिकॉर्ड बनने या टूटने से कोई सरोकार नहीं है। उनके मुताबिक रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं। कृष कहते हैं कि बॉक्स ऑफिस के आंकड़े सिनेमा के विकास को दर्शाते हैं और मुझे लगता है कि कृष 3 के रिकॉर्ड आने वाली फिल्में जैसे धूम 3 जरूर तोड़ेंगी।
सुपर हीरो ने कहा कि रिकॉर्ड केवल सिनेमा के ग्रोथ या अन्य कामों के विकास के फैक्ट्स और फिगर दिखाते हैं। इसलिए बात रिकॉर्ड बनाने की नहीं पुराने बने हुए रिकॉर्ड से प्रेरणा लेकर आगे उससे भी अच्छा काम करने की है।
रितिक कहते हैं कि मैं दुआ करता हूं कि अगली जो भी फिल्म आए, वो कृष-3 के रिकॉर्ड को तोड़े क्योंकि यही विकास है और आगे बढने की प्रक्रिया है। बने रिकॉर्ड तोड़ते जाइए। कृष 3 के रिकॉर्ड और फिर कुछ समय के बाद धूम 3 के रिकॉर्ड भी टूटेंगे।
1 नवंबर को रिलीज हुई कृष 3 अभी तक भारत में 166 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है और वर्ल्डवाइड यह 200 करोड़ के आंकड़े को पार चुकी है।
Post a Comment