नई दिल्ली: टाटा डोकोमो के यूजर्स को लिए अच्छी खबर है। टाटा डोकोमो ने अपने प्री-पेड कस्टमर्स को अगले महीने भी अनयूज़्ड डेटा के इस्तेमाल की आजादी दी है। लेकिन कंपनी की इस छूट का फायदा पाने के लिए यूज़र्स को अपनी डेटा पैक वलिडिटी एक्सपायर होने से पहले रिचार्ज करना पड़ेगा। 
 
टाटा डोकोमो ने कहा, 'यूज़र्स अपने अनयूज़्ड डेटा का इस्तेमाल आगे भी कर सकते हैं। 2G के लिए 2G पैक और 3G के 3G पैक को रिचार्ज करना होगा, लेकिन यह मौजूदा डेटा पैक की वलिडिटी खत्म होने से पहले करना होगा।'