News Update :

New Delhi: The Central Board of Secondary Education (CBSE) is likely to announce the Class X Board Results 2015 on May 21..

Penulis : Suhail Ansari on Monday, 18 May 2015 | 09:59

Monday, 18 May 2015

Earlier, it was expected that Class X CBSE Board Results 2015 could be announced either on May 19 or 20.
According to a data provided by the CBSE, a total of 13,73,853 students appeared for the class 10 CBSE board examination this year, a 3.37 per cent hike than last year. While 8,17,941 boys appeared for the exam; 5,55,912 girls sat for the exam this year.
The results for all regions will be declared on the websites of the board. Students can access their CBSE Class X Board 2015 results on www.cbse.nic.in

comments | | Read More...

नरेंद्र मोदी को अल्लाह याद आए तो अज़ान के वक़्त चुप हुए अमित शाह

Penulis : Suhail Ansari on Monday, 1 December 2014 | 22:09

Monday, 1 December 2014


लोकसभा चुनाव के बाद दो राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में मोदी की पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया और सरकार बनाई है. इस महीने दो राज्यों के विधानसभा चुनाव संपन्न होने हैं. एक राज्य जम्मू-कश्मीर है तो दूसरा राज्य झारखंड है.

जब बीते हफ्ते जब मोदी जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में चुनाव प्रचार कर रहे थे तो उन्होंने सार्वजनिक मंच से अल्लाह का नाम लिया.  मोदी ने कश्मरी के मुद्दों को उठाते हुए कहा कि अल्लाह ताला ने कश्मीर को चिनाब नदी दी फिर भी यहां के लोग प्यासे क्यों हैं.

शायद यह पहली बार था जब मोदी अपनी छवि के उलट ऐसे शब्द का इस्तेमाल करते देखे गए.



दूसरी ओर आज बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह कोलकाता में बीजेपी की एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए ममता सरकार पर जमकर बरसे. अमित शाह जब कोलकाता के विक्टोरिया हाउस के बाहर रैली को संबोधित कर रहे थे तो अज़ान की आवाज़ आई तो वे चुप हो गए.


मोदी का अल्लाह नाम लेना और अमित शाह का अज़ान के वक़्त चुप रहना इसलिए चौंकाने वाला है क्योंकि ये तरीका इन दोनों नेताओं की छवि के उलट है. 

दो साल पहले मोदी को जब एक मुस्लिम मौलवी ने टोपी पहनानी चाही थी तो उन्होंने इसे पहनने से इनकार कर दिया था.

मोदी ने जहां अल्लाह का नाम लिया वहां मुसलमान बाहुल्य हैं तो दूसरी तरफ अमित शाह जहां अज़ान के वक़्त चुप रहे वहां मुललमानों की बड़ी संख्या आबाद है. तो सवाल उठता है कि यह छवि बदलने की कोशिश है या मुसलमानों के वोट पाने की चाल?
comments | | Read More...

टाटा डोकोमो के यूजर्स के लिए अच्छी खबर

 नई दिल्ली: टाटा डोकोमो के यूजर्स को लिए अच्छी खबर है। टाटा डोकोमो ने अपने प्री-पेड कस्टमर्स को अगले महीने भी अनयूज़्ड डेटा के इस्तेमाल की आजादी दी है। लेकिन कंपनी की इस छूट का फायदा पाने के लिए यूज़र्स को अपनी डेटा पैक वलिडिटी एक्सपायर होने से पहले रिचार्ज करना पड़ेगा। 
 
टाटा डोकोमो ने कहा, 'यूज़र्स अपने अनयूज़्ड डेटा का इस्तेमाल आगे भी कर सकते हैं। 2G के लिए 2G पैक और 3G के 3G पैक को रिचार्ज करना होगा, लेकिन यह मौजूदा डेटा पैक की वलिडिटी खत्म होने से पहले करना होगा।'
comments | | Read More...

मोदी सरकार के 'यू-टर्न' पर कांग्रेस ने जारी की बुकलेट

नई दिल्ली
कांग्रेस ने मोदी सरकार के 6 महीने के कार्यकाल के दौरान विभिन्न मुद्दों पर यू-टर्न लेने का आरोप लगाते हुए एक बुकलेट जारी की है। इस बुकलेट में बताया गया है कि सत्ता में आने से पहले बीजेपी ने क्या-क्या वादे किए थे और सत्ता में आने के बाद कैसे वह उनसे पलट गई। '6 महीने पार, यू टर्न सरकार' टाइटल वाली इस बुकलेट में विभिन्न मुद्दों पर बीजेपी सरकार की 22 'पलटियों' का जिक्र किया गया है।

इस बुक को जारी करने के बाद कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि पिछले 6 महीने में बीजेपी सरकार 25 यू-टर्न ले चुकी है। उन्होंने कहा कि किताब में सिर्फ 22 यू-टर्न का जिक्र है, किताब छपने के लिए भेजने के बाद सरकार ने 3 और मुद्दों पर यू-टर्न ले लिया।

माकन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बांग्लादेश के साथ जमीन की अदला-बदली करने की बात कही, जबकि पिछले साल अरुण जेटली ने हमें चिट्ठी लिखी थी और इस कदम को राष्ट्र विरोधी करार दिया था। उन्होंने पूछा कि सोच में इतना बदलाव कैसे आ गया।
इस बुकलेट में सरकार की अहम नीतियों पर निशाना साधा गया है। रेल किराया, ब्लैक मनी, इंश्योंरेंस सेक्टर में एफडीआई 26 फीसदी से बढ़ाकर 49 फीसदी करने, पूरे देश में समान वस्तु और सेवा कर लाने, भूमि अधिग्रहण और फूड सिक्यॉरिटी कानून जैसे मुद्दों पर बीजेपी का घेराव किया है।

अजय माकन ने कहा कि बीजेपी ने विपक्ष में रहते हुए इश्योरेंस बिल और गुड्स ऐंड सर्विसेज़ टैक्स का विरोध किया था, मगर अब वह पार्टियों से अपील कर रही है कि राष्ट्रहित में इनका समर्थन करें। इसी तरह से बीजेपी ने पिछली यूपीए सरकार के भूमि अधिग्रहण और फूड सिक्यॉरिटी ऐक्ट का समर्थन किया था, लेकिन अब वह उन्हें दरकिनार करती दिख रही है।

राइट-टु-फूड, मनरेगा और आधार कार्ड पर सरकार के बदले हुए स्टैंड को भी निशाने पर लिया गया है। अजय माकन ने कहा कि बीजेपी सरकार नया कुछ नहीं कर रही, बस पिछली सरकार की नीतियों की नकल कर रही है। माकन ने कहा कि बीजेपी ने इलेक्शन से पहले सिर्फ सपने दिखाए थे और अब वह अपने वादों को भूल चुकी है। उन्होंने कहा कि सत्ता के लालच में बीजेपी अंधी हो गई थी।



comments | | Read More...

10 दिसंबर को आएगा सैमसंग का टाइजन स्मार्टफोन

नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग के पहली बार टाइजन ओपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले फोन के भारत आने की खबर आ गई है। सूचना के अनुसार कंपनी द्वारा 10 दिसंबर को एक खास प्रेस कान्फ्रेंस की जाएगी जिस के तहत कंपनी अपने पहले टाइजन ओएस फोन को भारतीय बाजार में लांच करेगी।
टाइजन ओएस पर चलने वाले सैमसंग के इस पहले फोन का नाम ‘जेड1’ होने की संभावना है। फिलहाल खुद सैमसंग द्वारा इस मामले में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
गौरतलब है कि अब तक के सैमसंग के अधिकतर डिवाइस गूगल के एंड्रायड ओएस पर ही काम करते हैं लेकिन ऐसा पहली बार होगा कि सैमसंग अपने खुद के बनाए हुए ओएस ‘टाइजन’ पर आधारित फोन को बाजार में लाने जा रही है।
अब देखना यह होगा कि सैमसंग की यह नई तकनीक कितनी सफल होती है और क्या इसका बाकी तकनीकों पर भी कुछ असर होगा या नहीं।

comments | | Read More...

...तो अब सुशांत के साथ रोमांस करेंगी आलिया!



नई दिल्ली: क्या आप भी है बॉलीवुड की क्यूट गर्ल यानि आलिया भट्ट के फैन? और आलिया के रोमांस को देखने के लिए बेकरार है. तो अब आपको इसके लिए ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है क्योंकि डायरेक्टर होमी अदजानिया अपनी आने वाली फिल्म में आलिया के रोमांस को एक नए रुप में दिखाने वाले हैं लेकिन इस बार आलिया का रोमांस वरुण या सिद्धार्थ के साथ नहीं बल्कि सुशांत राजपूत के साथ दिखेगा.



जी हां! वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रणदीप हुड्डा के बाद अब बॉलीवुड की यह क्यूट गर्ल सुशांत सिंह राजपूत के साथ रोमांस करते नजर आने वाली हैं.

फिल्म ‘फाइंडिग फैनी’ के डायरेक्टर होमी अदजानिया अपनी आने वाली फिल्म में आलिया भट्ट और सुशांत सिंह राजपूत को एक नए रुप में पेश करने वाले हैं. बॉलीवुड गलियारे में इस बात की चर्चा है कि होमी की यह फिल्म एपिक लव स्टोरी पर आधारित होगी.

आलिया और सुशांत दोनों ही काफी अच्छी फिल्में कर चुके हैं. आलिया ने जहां अब तक तीन हिट फिल्में दी हैं, वहीं सुशांत भी कई फिल्मों में तारीफ बटोर चुके हैं.

इन दिनों जहां एक तरफ सुशांत दिबाकर बैनर्जी की फिल्म 'व्योमकेश बख्शी' की शूटिंग में व्यस्त हैं तो वहीं दूसरी तरफ आलिया 'शानदार' की शूटिंग में बिजी हैं.

अब यह देखना बाकी है कि फिल्म 'व्योमकेश बख्शी' में सबसे लंबा किसिंग सीन देने वाले सुशांत इस फिल्म में क्या गुल खिलाएंगे? यह उनके फैंस के लिए अवश्य ही चर्चा का विषय बनेगा.
comments | | Read More...

यह आदमी you tube से कमाता है 24 करोड़ रूपए

Penulis : Suhail Ansari on Tuesday, 24 June 2014 | 06:04

Tuesday, 24 June 2014

न्यूयॉर्क: सोशल नैटवर्किंग साईट यूट्यूब कई लोगों की कमाई का बड़ा जरिया बन चुका है। यूट्यूब के सहारे कई लोग रातो-रात स्टार बन चुके हैं। वहीं इसमें से एक है स्वीडन के रहने वाले फेलिक्स केलबर्ग ।

इन्हें पीयूडाईपाई के नाम से भी पुकारा जाता है। अन्य लोगों की तरह ही फेलिक्स भी यूट्यूब के बहुत ही नामी स्टार हैं जिन्हें करोड़ों लोग यूटयूब पर देखते हैं।

वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक फेलिक्स विज्ञापनों से हर साल 40 लाख डॉलर (लगभग 24 करोड़ रुपए) कमाते हैं। इसी के चलते फेलिक्स को इटंरनैट के स्टार भी कहा जाता है।

दरअसल फेलिक्स का एक चैनल है जिसका नाम पीयूडाईपाई। इसके चैनल के 2 करोड़ 70 लाख दर्शक हैं। यह तदाद अब तक की सबसे ज्यादा है। फेलिक्स का यह पीयूडाईपाई चैनल यूट्यूब का पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला चैनल बन गया।

गेमिंग जबकि इसके जैसे ही एक अन्य चैनल मैकिनिमा को अब तक 1 करोड़ 15 लाख दर्शक ही मिल पाए हैं। इतना ही नहीं बल्कि पीयूडाईपाई ने वन डायरेक्शन और माइली सायरस तक को भी पीछे छोड़ दिया।
comments | | Read More...

इंडिया टीवी की न्‍यूज़ एंकर ने की खुदकुशी की कोशिश

Penulis : Suhail Ansari on Monday, 23 June 2014 | 03:08

Monday, 23 June 2014


नई दिल्ली: देश में आए दिन खुदकुशी के कई मामले सामने आ रहें हैं। कोई भी दिन ऐसा नहीं गुजरता जब कहीं न कहीं से खुदकुशी की खबर न मिलती हो। ऐसा ही एक मामला एक निजी चैनल में सामने आया है।

जानकारी के अनुसार एक निजी चैनल इंडिया टी.वी की एक एंकर द्वारा खुदकुशी करने की कोशिश की गई। जिसका नाम तनु शर्मा है। खुदकुशी करने के बाद तनु शर्मा को तुरंत नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। हालांकि वह अभी खतरे से बाहर है।

सूत्रों से जानकारी मिली है कि निजी चैनल ने तनु शर्मा से इस्तीफा मांगा था, तनु शर्मा की अपने सीनियर्स से काफी समय से अनबन चल रही थी। सीनियर्स से चल रही अनबन की बात तनु ने स्वीकार की है। तनु ने फेसबुक पेज पर लिखे अपने सूसाइड नोट में अपने सीनियर्स पर मानसिक शोषण का आरोप लगाया है।

एंकर द्वारा की गई खुदकुशी की इस घटना के बाद से पूरे मीडिया जगत में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

चैनल के दो वरिष्ठ सहकर्मियों एम.एन.प्रसाद व अनीता शर्मा पर आत्महत्या के लिए उकसाने, मानसिक रुप से परेशान करने सहित अन्य में अलग-अलग धाराओं में पीड़िता ने तहरीर दर्ज कराई है।
comments | | Read More...

Uttar Pradesh Combined Premedical Test Cancelled After Paper Leak

Penulis : Suhail Ansari on Sunday, 22 June 2014 | 20:06

Sunday, 22 June 2014



Lucknow The Uttar Pradesh Combined Premedical Test (UPCPMT), which was scheduled for today, was cancelled after its paper was leaked in Ghaziabad, a senior official said in Lucknow.

Principal Secretary Navneet Sehgal said that as the paper was leaked, the examination which was scheduled for 9 A.M. now stands cancelled. A fresh date for the test will be announced later, Mr Sehgal added.

More than a lakh students were to appear in the test for admission to various medical colleges in the state. 

  Other updates for us to achieve consistently Facebook Get on joining. You Khatauli News  also can follow.

comments | | Read More...

Sunni Muslims do not consider Shiites,


New Delhi (Jagran News Network).ISIS militant organizations - such as becoming a threat to Iraq, by the way - the way to Iraq - Shia Muslims in other countries is increasing discomfort. The current situation in Iraq cause increased tension between Sunnis and Shia are. Between the two years since the death of Muhammad in 632, his successor differences still remain 

about the outcome.However, both have a lot in common, but they interpret Islamic beliefs individually as well.

Sunni against Shia Muslim population in the world are high. Some time in 2011-12 on behalf of the American Association Piu Research Center survey conducted in 200 countries in 2009 had a total Muslim population and the total population is 57 million billion (six billion 80 million) was 23 per cent. It claims to be the most populated Muslim groups. Well it does not Doray second largest religious group after Christians are Muslim. Piu 80 per cent of the total Muslim population is in Asia and North Africa.Muslim-majority country in West Asia and North Africa are the highest.
More Muslims live in non-Islamic countries
Three hundred million Muslims who live in countries not known as Islamic countries, such as India. There are more Muslims in China than in Syria. Similarly, Jordan and Libya, both in Russia has more Muslims. 10-13 per cent of the total population are Shia Muslims, Sunni 87-90 per cent.
Mostly Shiite Iran, Iraq, Azerbaijan, Pakistan and India. In addition, parts of Bahrain and Syria are also in southern Lebanon. Their population is 10-15 per cent in Saudi Arabia and Turkey. Turbulence and the resultant long-term migration battling Shi'ite and Sunni populations in Iraq precisely is difficult to calculate. Therefore, and also because some of Iraq in recent years the population has migrated to neighboring countries of Syria, Iraq has moved some populations. According to a survey conducted in 2007 in the Iraqi Shiite population was 49 per cent. Piu Research Center survey, 51 per cent Shia and Sunni in Iraq by 42 per cent. In contrast to neighboring Iran's Shiite population in the 90 to 95 per cent.
Sunni former Iraqi ruler Saddam Hussein and therefore their time Iran - Iraq continues in the clashes. Once the war broke out. In some countries where there are strong and both Shia and Sunni identity to remain articulate themselves in some countries there are only Muslims prefer to call. Piu According to the survey, 74 per cent in Indonesia and 56 per cent in Kazakhstan Shia or Sunni Muslims as himself refused to be identified.He told himself the only Muslim. In contrast to Iraq, saying that there were only 5 per cent. Sunnis in Iraq in 2011, 14 per cent said they do not consider Shia Muslims. In contrast, only one per cent Shia Sunni Muslims were non-believers. 53 per cent of Egypt, said the Shiite Muslims are Sunnis. ISIS don Abu Bakr Baghdadi also refuses to believe that Muslim Shiites.

 नई दिल्ली (जागरण न्यूज नेटवर्क)। चरमपंथी संगठन आइएसआइएस जैसे-जैसे इराक के लिए खतरा बनता जा रहा है, वैसे-वैसे इराक के साथ-साथ अन्य देशों के शिया मुसलमानों में बेचैनी बढ़ती जा रही है। इराक के मौजूदा हालात शिया और सुन्नियों के बीच तनाव बढ़ाने का कारण बन रहे हैं। इन दोनों के बीच वर्ष 632 में मुहम्मद साहब के निधन के बाद से ही उनके उत्तराधिकारी को लेकर उपजे मतभेद अब तक कायम हैं। हालांकि, दोनों में बहुत कुछ साझा है, लेकिन वे कुछ इस्लामी मान्यताओं की व्याख्या अलग-अलग तरह से करते हैं।
दुनिया में मुसलमानों की कुल आबादी में शियाओं के मुकाबले सुन्नी अधिक हैं। कुछ समय पहले 2011-12 में अमेरिकी संस्था पियू रिसर्च सेंटर की ओर से 200 देशों में किए गए सर्वे के अनुसार 2009 में कुल मुस्लिम आबादी एक अरब 57 करोड़ थी और यह कुल आबादी (छह अरब 80 करोड़) का 23 फीसद थी। कुछ मुस्लिम संगठन इससे ज्यादा आबादी होने का दावा करते हैं। वैसे इसमें दोराय नहीं कि मुस्लिम ईसाइयों के बाद दूसरा सबसे बड़ा धार्मिक समूह है। पियू के अनुसार कुल मुस्लिम आबादी में से 80 फीसद एशिया और उत्तरी अफ्रीका में है। पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका में मुस्लिम आबादी बहुल देश सबसे अधिक हैं।
गैर इस्लामिक देशों में रहते हैं ज्यादा मुस्लिम
तीस करोड़ मुस्लिम ऐसे देशों में रहते हैं जो इस्लामी देशों के तौर पर नहीं जाने जाते, जैसे कि भारत। चीन में सीरिया से अधिक मुस्लिम हैं। इसी तरह जार्डन और लीबिया, दोनों से ज्यादा मुस्लिम रूस में हैं। मुसलमानों की कुल आबादी में 10-13 फीसद शिया हैं, 87-90 फीसद सुन्नी ।
ज्यादातर शिया ईरान, इराक, अजरबैजान, पाकिस्तान और भारत में हैं। इसके अलावा वे बहरीन और सीरिया के कुछ हिस्सों के अलावा दक्षिणी लेबनान में भी हैं। सऊदी अरब और तुर्की में भी उनकी आबादी 10-15 फीसद है। लंबे समय से अशांति और उसके चलते पलायन से जूझ रहे इराक में इस समय शिया और सुन्नी आबादी की ठीक-ठीक गणना करना कठिन है। इसलिए और भी, क्योंकि हाल के वर्षो में इराक से कुछ आबादी पड़ोसी देशों को पलायन कर गई है तो सीरिया से कुछ आबादी इराक आ गई है। 2007 में किए गए एक सर्वे के मुताबिक इराक में करीब 49 फीसद आबादी शिया थी। पियू रिसर्च सेंटर सर्वे के हिसाब से इराक में शिया 51 फीसद हैं और सुन्नी 42 फीसद। इसके विपरीत पड़ोसी देश ईरान में 90 से 95 फीसद आबादी शिया है।
इराक के पूर्व शासक सद्दाम हुसैन सुन्नी थे और इसीलिए उनके समय में ईरान-इराक में तनातनी चलती रहती थी। एक बार युद्ध भी छिड़ा। जहां कुछ देशों में शिया और सुन्नियों में गहरे मतभेद हैं और दोनों अपनी अलग पहचान के प्रति मुखर रहते हैं वहीं कुछ देशों में वे खुद को केवल मुस्लिम कहलाना पसंद करते हैं। पियू के सर्वे के अनुसार, कजाकिस्तान में 74 फीसद और इंडोनेशिया में 56 फीसद मुसलमानों ने खुद को शिया या सुन्नी के रूप में चिन्हित करने से इन्कार किया। उन्होंने खुद को केवल मुस्लिम बताया। इसके विपरीत इराक में ऐसा कहने वाले केवल 5 फीसद थे। 2011 में इराक के 14 फीसद सुन्नियों ने कहा कि वे शियाओं को मुसलमान नहीं मानते। इसके विपरीत सुन्नियों को मुसलमान न मानने वाले शिया सिर्फ एक फीसद थे। मिस्त्र के 53 फीसद सुन्नियों ने भी कहा कि शिया मुस्लिम नहीं हैं। आइएसआइएस सरगना अबू बकर बगदादी भी शियाओं को मुस्लिम मानने से इन्कार करता है।


  Other updates for us to achieve consistently Facebook Get on joining. You Khatauli News  also can follow.



comments | | Read More...

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

adsene

Blog Archive

 
Design Template by Mr Suhail Ansari | Support by Creating Website | Powered by Blogger