न्यूयॉर्क: सोशल नैटवर्किंग साईट यूट्यूब कई लोगों की कमाई का बड़ा जरिया बन चुका है। यूट्यूब के सहारे कई लोग रातो-रात स्टार बन चुके हैं। वहीं इसमें से एक है स्वीडन के रहने वाले फेलिक्स केलबर्ग ।

इन्हें पीयूडाईपाई के नाम से भी पुकारा जाता है। अन्य लोगों की तरह ही फेलिक्स भी यूट्यूब के बहुत ही नामी स्टार हैं जिन्हें करोड़ों लोग यूटयूब पर देखते हैं।

वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक फेलिक्स विज्ञापनों से हर साल 40 लाख डॉलर (लगभग 24 करोड़ रुपए) कमाते हैं। इसी के चलते फेलिक्स को इटंरनैट के स्टार भी कहा जाता है।

दरअसल फेलिक्स का एक चैनल है जिसका नाम पीयूडाईपाई। इसके चैनल के 2 करोड़ 70 लाख दर्शक हैं। यह तदाद अब तक की सबसे ज्यादा है। फेलिक्स का यह पीयूडाईपाई चैनल यूट्यूब का पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला चैनल बन गया।

गेमिंग जबकि इसके जैसे ही एक अन्य चैनल मैकिनिमा को अब तक 1 करोड़ 15 लाख दर्शक ही मिल पाए हैं। इतना ही नहीं बल्कि पीयूडाईपाई ने वन डायरेक्शन और माइली सायरस तक को भी पीछे छोड़ दिया।