नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग के पहली बार टाइजन ओपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले फोन के भारत आने की खबर आ गई है। सूचना के अनुसार कंपनी द्वारा 10 दिसंबर को एक खास प्रेस कान्फ्रेंस की जाएगी जिस के तहत कंपनी अपने पहले टाइजन ओएस फोन को भारतीय बाजार में लांच करेगी।
टाइजन ओएस पर चलने वाले सैमसंग के इस पहले फोन का नाम ‘जेड1’ होने की संभावना है। फिलहाल खुद सैमसंग द्वारा इस मामले में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
गौरतलब है कि अब तक के सैमसंग के अधिकतर डिवाइस गूगल के एंड्रायड ओएस पर ही काम करते हैं लेकिन ऐसा पहली बार होगा कि सैमसंग अपने खुद के बनाए हुए ओएस ‘टाइजन’ पर आधारित फोन को बाजार में लाने जा रही है।
अब देखना यह होगा कि सैमसंग की यह नई तकनीक कितनी सफल होती है और क्या इसका बाकी तकनीकों पर भी कुछ असर होगा या नहीं।
Post a Comment