लोकसभा चुनाव के बाद दो राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में मोदी की पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया और सरकार बनाई है. इस महीने दो राज्यों के विधानसभा चुनाव संपन्न होने हैं. एक राज्य जम्मू-कश्मीर है तो दूसरा राज्य झारखंड है.
जब बीते हफ्ते जब मोदी जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में चुनाव प्रचार कर रहे थे तो उन्होंने सार्वजनिक मंच से अल्लाह का नाम लिया. मोदी ने कश्मरी के मुद्दों को उठाते हुए कहा कि अल्लाह ताला ने कश्मीर को चिनाब नदी दी फिर भी यहां के लोग प्यासे क्यों हैं.
शायद यह पहली बार था जब मोदी अपनी छवि के उलट ऐसे शब्द का इस्तेमाल करते देखे गए.
दूसरी ओर आज बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह कोलकाता में बीजेपी की एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए ममता सरकार पर जमकर बरसे. अमित शाह जब कोलकाता के विक्टोरिया हाउस के बाहर रैली को संबोधित कर रहे थे तो अज़ान की आवाज़ आई तो वे चुप हो गए.
Post a Comment